Print this page

संसदीय सचिव द्वारा प्रोटोकॉल जारी कर मंचीय कार्यक्रम करने के विरोध में भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री दयावंत धर बांन्धे ने हाल में नवनियुक्त संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे के कार्यालय द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल को असंवैधानिक बताते हुए राज्यपाल कार्यालय में ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कोरोना संक्रमण के बीच रेड जोन नवागढ़ में मंचीय कार्यक्रम को बड़ी लापरवाही बताया।
बांन्धे ने उल्लेख किया कि नवागढ़ विधायक गुरूदयाल बंजारे को हाल ही में राज्य सरकार ने संसदीय सचिव नियुक्त किया है, नियुक्ति में शर्तों के तहत संसदीय सचिव को किसी भी प्रकार का प्रोटोकॉल जारी करने का अधिकार नही है। वही हाल में कोरोना महामारी के चलते किसी भी प्रकार जश्न या कार्यक्रम के लिए शासन ने स्पष्ट रूप से मना किया हुआ है।
इस सब को दरकिनार करतर हुए राज्य के संसदीय सचिव ने निज सचिव से प्रोटोकॉल जारी करवा कर बकायदा नवागढ़ क्षेत्र में रैली भी निकाली, जिसमे सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भीड़ भाड़ के बीच सारे सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए माननीय संसदीय सचिव फूल माला पहनते,लड्डू से खुद को तौलवाते एवं केक काटते रहे। राज्य लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बाद भी उन्हें महामारी को चिंता न रही। अगर जनप्रतिनिधियों का ऐसा रवैया रहा तो आम जन से धारा 144 के पालन की उम्मीद कैसे करें। दयावन्त बांन्धे ने मांग किया कि नियम कायदों को किनारा शासकीय अभिलाषिताओ में लिप्त ऐसे जनप्रतिनिधि पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ