नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा परिक्षेत्र के समस्त शाखा प्रबंधको का गुरुदयाल सिंह बंजारेसंसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ ने शुक्रवार को आवश्यक बैठक ली। जिसमें नवागढ़, संबलपुर ,मारो ,नादघाट, बालसमुद ,खण्डसरा व दाढ़ी सहित विधानसभा अंतर्गत समस्त शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। संसदीय सचिव बंजारे ने सहकारी समितियों में खाद बीज एवं ऋण वितरण की कमी ना हो इस विषय पर विशेष चर्चा किया। वहीं सभी किसानों को समय-समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने हाल में हो रहे बोनस राशि के वितरण पर आहरण करने पहुँचे किसानों को किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं आए करके निर्देशित किया। उन्होंने नाराजगी जताई कि कुछ दलालों के द्वारा बैंक के बाहर किसानों से पैसे लेकर बोनस की राशि निकाल कर दिया जा रहा है इस तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बंजारे ने कहा कि बैंकों में महिलाएं एवं छोटे किसानों को पहली प्राथमिकता मिलना चाहिए।