नवागढ़ / शौर्यपथ / छात्र संगठन एनएसयूआई ने थाने में शिकायत की है कि शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में लगातार कई दिनों से महाविद्यालय के मुख्य गेट पर कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोज रहता है जिसके कारण महाविद्यालय आने जाने वाली छात्राओं को कई प्रकार की समस्याएं होती रहती है। छात्राओं की समस्या को देखते हुए एनएसयूआई ने नवागढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी शिखा गेडाम योगेश बघेल हर्ष बघेल नरोत्तम गायत्री करुणा सहित अन्य छात्र शामिल रहे।