Print this page

महिलाओ का झूठी सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज : मधु राय

  • Ad Content 1
नवागढ़ / शौर्यपथ /  भूपेश बघेल सरकार द्वारा चुनाव के पूर्व शराबबंदी के किए गए वायदे को याद दिलाते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने तहसील स्तरीय प्रदर्शन करते हुए नवागढ़ शराब दुकान का घेराव करते हुए देशी व अंग्रेजी दुकान को बंद करवाया। इसके पूर्व नवागढ़ चौक से शराब दुकान तक नशा मुक्ति अभियान के तहत जोरदार नारेबाजी के साथ बैनर, पोस्टर व तख्ती लेकर रैली भी निकाली गई।भूपेश सरकार को जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे को याद दिलाते हुए मधु रॉय ने कहा कि आज लगभग 4 वर्ष सरकार को हो चुके हैं।बावजूद आज तक शराबबंदी की ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। इसलिए भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ आंदोलन का आगाज किया। 
  एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावन्त धर बांधे ने कहा कि सत्ता में आने के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं से हाथों में गंगाजल लेकर पूर्ण शराब बंदी की कसम खाई थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद पूर्ण शराब बंदी तो दूर बल्कि जगह-जगह शराब की अतिरिक्त दुकानें खोलकर बेचने का कार्य किया जा रहा है।एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी व जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि शराब के सेवन से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार पर सरकार का लगाम नहीं है। इसलिए प्रदेश स्तर पर महिला मोर्चा की ओर से शासन-प्रशासन को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।
  इस दौरान मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, सहकारिता संयोजक नरेंद्र शर्मा, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक हरिकिशन कुर्रे, पूर्व जनपद सदस्य निमिराज सोनवानी, उमा मिश्रा, बिनो सोनकर, खेमिन बाई साहू, मीना साहू, राधा सिन्हा, सेवती पुरबिया, कांति सोनकर, मिन्टू बिसेन, सुरेश साहू, तनु दीवान, सेवती पुरबिया,सुरेश निषाद, टीकम गोस्वामी, फूलचंद साहू, महेश टण्डन, दुर्जन साहू, गोलू सिन्हा, रितेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, गजेन्द्र साहू, अश्वनी साहू, शिव सोनकर, केदार साहू, रामकिशुन साहू, धन्नू साहू, राजा खान, हेमा यादव, विनोद साहू, कुलेश्वर सिन्हा,गुरमुख भार्गव, कृष्णा ध्रुव, मिथलेश सोनकर,राजू यादव, गोपी पाल सहित भाजपाई उपस्थित रहे।
Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ