- सड़क दुर्घटना रोकने होंगे पुख्ता इंतजाम
- ब्लैक स्पॉट स्थलों का चयन कर किया जाएगा विस्तृत कार्ययोजना
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि जिले में सड़क दुर्घटना रोकने, जनहानि को रोकने, जान माल की सुरक्षा करने और लोगों को सुव्यवस्थित सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। इस सम्बंध में विशेष चर्चा के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार की कार्यवाही पर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से चिचोला छुरिया रोड पर बाबू टोला, अंधापूल, अंधा मोड़ में सुधार कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मुख्य सड़क में हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में चर्चा की गई। शहर के आरके नगर चौक, भगत सिंह चौक, नंदी चौक, फरहद चौक में नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इसी प्रकार मुख्य सड़कों में जहां स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हो उसे तत्काल बदलने, प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाने, आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने, स्कूली बसों की चेकिंग, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाये जाने, शहर के अंदर पार्किंग हेतु रोड मार्किंग का कार्य करने, पेड़ों में रेडियम लगाए जाने, रोड में सोल्डर में व्हाईट मार्किंग करने आदि विषय पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सुगम और सुव्यवस्थित यातायात के लिए जो भी उचित कदम उठाये जाने की आवश्यक हो उसे किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।