Print this page

तहसील कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का हुआ अनावरण - कलेक्टर ने किया गार्डन का उद्घाटन

  • Ad Content 1

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज तहसील कार्यालय परिसर राजनांदगांव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। कलेक्टर के परिकल्पना से जिले के सभी तहसील कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए तहसील कार्यालय परिसर राजनांदगांव में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थापित की गई। महात्मा गांधी जी की मूर्ति अनावरण के साथ ही तहसील कार्यालय में गार्डन का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, अपर कलेक्अर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, श्रीमती प्रतिमा ठाकरे व श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रम अधिकारी श्री प्रधान, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता, श्रीमती प्रियंका देवांगन, नायब तहसीलदार श्रीमती सुरेखा, सुश्री देविका सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ