Print this page

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की प्रथम बैठक आयोजित

  • Ad Content 1

- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण कराने के दिए निर्देश

- विद्यालय में ही छोटे-छोटे पारंपरिक त्यौहार आयोजित करने कहा

- बैठक में विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण की सहमति बनी, जहां कम्प्यूटर, इंटरनेट सहित सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी

 

मोहला । शौर्यपथ। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए मोहला के चापाटोला में जमीन चिन्हांकित किया गया है। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण में ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सावधानीपूर्वक एवं पर्याप्त स्टाफ के साथ शैक्षणिक भ्रमण कराने कहा। जिससे बच्चे बाहर की दुनियां को देखेंगे तभी मानसिक रूप से विकसित होंगे। उन्होंने छोटे-छोटे पारंपरिक त्यौहारों को विद्यालय में ही आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे बच्चे विद्यालय में ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को पहचान सके। विद्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा। विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक में विद्यालय में लाइब्रेरी निर्माण के लिए सहमति दी गई। जहां कम्प्यूटर, इंटरनेट सहित सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाएगी।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले के सभी एकलव्य विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन करने के निर्देश दिए। वार्षिक उत्सव में खेल, पारंपरिक नृत्य, क्वीज प्रतियोगिता एवं अन्य खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में पालक समिति की बैठक प्रति माह लेने के निर्देश दिए। जिससे अभिभावक उसी दिन अपने बच्चों से मिल सके। कलेक्टर ने विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती करने कहा। बैठक में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले आवश्यक सामग्री एवं भोजन की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ जीव-जन्तु बोर्ड के सदस्य श्री संजय जैन ने जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत बच्चों को प्रयास आवासीय विद्यालय के चयन परीक्षा की तैयारी के लिए शिखर पुस्तक निःशुल्क देने की बात कही। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री श्रीकांत दुबे ने बैठक में संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसआर मंडावी, प्राचार्य एवं पालक उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ