Print this page

सरपंच संघ चुनाव में नही चली दलीय राजनीति, स्वतंत्र उम्मीदवार की हुई जीत

  • Ad Content 1

बेमेतरा / शौर्यपथ / कुछ दिनों पूर्व नवागढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत सरपंच संघ का चुनाव सपंन्न हुआ, जिसमें स्वतंत्र चुनाव लड़ रहे बोरदेही सरपंच अरविंद कुमार कुर्रे ने जीत दर्ज की, वही भाजपा एवं कांग्रेस के समर्थन में चुनाव लड़ रहे सरपंचों को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से सरपंच संघ ने दलीय राजनीति से परे स्वतंत्र प्रत्याशी को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है।
भारतीय जनता पार्टी ने मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, मण्डल महामंत्री मिंटू बिसेन,सुरेश साहू एवं भाजयुमो जिला महामंत्री बबलू राजपूत,विजय वर्मा अमलडीहा सहित भाजपाई सरपंचों ने ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच राजेश साहू को समर्थन देकर मैदान में उतारा था, तो वही कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील साहू एवं शक्तिधर दीवान ने भीमपुरी सरपंच रामभजन साहू को समर्थन दिया था। तो वही पूर्व मंत्री डीडी बघेल ने भी आतंरिक रूप से रामभजन को समर्थन दिया था।
चुनाव में अरविंद कुर्रे 46 मतों के साथ पहले, भाजपा समर्थित राजेश साहू जहां 109 मतों में 34 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वही रामभजन मात्र 27 मतों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये। इस तरह से राजनीतिक दलों के सहयोग के बिना ही अरविंद कुर्रे सरपंच संघ के अध्यक्ष बने। हालांकि क्षेत्रीय विधायक इस चुनाव से दूर रहे।

अरविंद कुर्रे ने कहा कि यह जीत उन्हें साथी सरपंचों के आशीर्वाद से मिली है। आगे सरपंचों के हक एवं न्याय के लिए आवाज बुलंद करेंगे। हालांकि उन्होंने चुनाव उन्होंने स्वत्रंत लड़ा है लेकिन वे क्षेत्रीय विधायक गुरूदयाल बंजारे के साथ तालमेल बैठाकर उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ