Print this page

नवागढ़ में कन्या कौशल शिविर आज से प्रारम्भ

  • Ad Content 1

  नवागढ़। शौर्यपथ / सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ में नवागढ़ ब्लॉक गायत्री परिवार के तत्वाधान में चार दिवसीय आवासीय कन्या कौशल एवं नारी जागरण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 27 से 30 मई तक चलेगा।  ब्लॉक समन्वयक बीके वर्मा ने बताया किबकन्याओं को शारीरिक मानसिक बौद्धिक व आध्यात्मिक रूप से समर्थ बनाने व उन्हें संस्कारवान बनाकर परिवार व समाज के सफल व सुगढ़ संचालन हेतु योग्य बनाने व उन्हें व्यक्तित्ववान बनने की कला में प्रवीण करने के उद्देश्य से नवागढ़ में आवासीय कन्या कौशल शिविर एवं साथ ही नारी जागरण शिविर का सम्मिलित आयोजन किया जा रहा है।
   उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों से निवेदन है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाते हुए अपने संपर्क क्षेत्र से 15 वर्ष से 30 वर्ष तक की कन्याओं को एवं 50 वर्ष तक की गृहिणी बहिनों को अवश्य ही इस शिविर में भागीदारी करवाकर अक्षय पुण्य के भागीदार बने। 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ