राजनांदगाँव / शौर्यपथ / जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कांकेतरा-बोरी-गठुला में 2.5 करोड़ की लागत से बोरी जलाशय में निर्मित नहर लाइनिंग का कार्य भ्रष्टाचार की शिकायत जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कैबिनेट मंत्री डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल से कांकेतरा में किये। जिस पर मंत्री ने जल्द जांच करवा कर दोषी पर कार्यवाही का आश्वासन दिए है। ओमप्रकाश साहू ने बताया कि 2.5 करोड़ की लगात से नहर लाइनिंग का कार्य 3 माह पूर्व ही पूरा किया गया था, जो 3 दिन पूर्व बारिश में बह गया। इस पर दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया, जिस पर विधायक बघेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द जांच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, गीतालाल वर्मा, कांकेतरा सरपंच तोरण साहू, नारद साहू, ललित चंदतारे, गंभीर साहू, दिनेश पुराणिक आदि उपस्थित थे।