नवागढ/ मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर अभियान अंतर्गत एस एल आर एम सेंटर नवागढ़ में आरआरआर ( रिड्यूस, रियूज़, रिसाइकल ) सेन्टर का शुभारंभ किया गया.
ज्ञात हो कि भारत सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय व नगरी प्रशासन व विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत 15 मई से 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस तक मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर नाम से अभियान प्रारंभ किया गया है. जिसके अंतर्गत पुरानी प्लास्टिक वस्तुएं,पुराने कपड़े, पुराने बर्तन,पुरानी पुस्तकें, पुराने फर्नीचर,पुरानी साइकिले सहित अन्य पुरानी चीजें आर आर आर सेंटर में नागरिक दान कर सकते हैं.
नरवा,गरवा,घुरवा, बाड़ी सूत्र वाक्य के साथ पर्यावरण संरक्षण छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों में से एक माना जा रहा है, जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण हेतु रिड्यूस, रियूज़ एवं रिसायकल के वैश्विक सिद्धांत के संबंध में यह कार्य प्रारंभ किया गया है.
सेंटर के शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, पार्षद लक्ष्मण साहू, एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव, सीएमओ टीआर चौहान,सहायक अभियंता विवेक रंजन तिरकी, स्वच्छ भारत मिशन से विकास जान्गडे,तुषार देवांगन ,मिलन यादव सहित समस्त कर्मचारी स्वच्छता दीदी उपस्थित रही।