Print this page

रामवनगमन पथ के निर्माण से होगी छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पहचान : विजय

  • Ad Content 1

   नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम सेमरिया में आयोजित मां शीतला जस झांकी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय बघेल डायरेक्टर अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम शामिल हुए। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभु राम के ननिहाल कौशील्या माता के मायके चंदखूरी एवं प्रभु के जहां - जहा पैर पढ़े है वहाँ छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में करोड़ो रुपए की लागत से रामगमन पथ बनाए जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रभु राम के ननिहाल इस पावन धरती को राष्ट्रीय स्तर पहिचान दिलाने के लिए तीन दिवसीय रायगढ़ में रामायण महोत्सव का आयोजन सहित ग्रामीण स्तर पर रामायण महोत्सव कराकर प्रोसाहित करने का काम किया जा रहा है।  
  उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पौने चार साल होने के पश्चात अभी किसानों से 20 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है। महिला समूहों के बहनियो गौठान के माध्यम से लगातार प्रशिक्षण देकर वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि सिखाकर स्वावलंबी बनाने सहित प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के वादानुसार 2,500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता,  सरकारी विभागों में रिक्त स्थानों में भर्ती प्रक्रिया कर नौकरियां देने का काम हमारी कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक सांवत साहू,मोहित साहू,बलराम साहू,सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे.।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ