Print this page

जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से शशिकांत कश्यप कांग्रेस प्रत्याशी की दौड़ में सबसे आगे

जांजगीर चांपा। शौर्यपथ । शशिकांत कश्यप पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत - सेमरिया , विकासखंड - बम्हनीडीह , जिला - जांजगीर- चाम्पा ( छत्तीसगढ़ ) , वर्तमान विधानसभा क्षेत्र - जैजैपुर के पूर्वज आज़ादी के समय से ही कट्टर कांग्रेसी रहे हैं l श्री शशि कांत कश्यप के दादाजी स्व. श्री बेद राम कश्यप ग्राम पंचायत सेमरिया के चार बार सरपंच रह चुके हैं और एक बार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नरबदिया बाई कश्यप भी ग्राम पंचायत सेमरिया के सरपंच रह चुकी है l श्रीमती नरबदिया बाई कश्यप के बाद उनके पौत्र शशि कांत कश्यप भी एक बार सरपंच का सफ़लतापूर्वक कार्यकाल सम्हाल चुका है l श्री शशि कांत कश्यप के पिताजी स्व.श्री लोकनाथ कश्यप जी दिसंबर 2021 में व्याख्याता के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए लेकिन दुर्भाग्य से सेवानिवृत्त होने के 23 दिनों बाद उनकी मृत्यु हो गयी l स्व.श्री बेद राम कश्यप कांग्रेस पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ता थे l जब ग्राम पंचायत सेमरिया पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शामिल था उस समय के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तात्कालिक कांग्रेसी विधायक स्व.श्री शिव प्रसाद शर्मा जी से इनका बहुत ही घनिष्ठ संबंध था l इनका संबंध कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. श्री ओंकारधर दीवान से घरेलू जैसा ही था l स्व.श्री बेद राम कश्यप की अपने गांव के आसपास के क्षेत्रों में काफ़ी मान - सम्मान था l श्री शशि कांत कश्यप के पिताजी भले ही शिक्षक थे लेकिन वह कांग्रेस पार्टी के परम भक्त थे l स्व.श्री बेद राम कश्यप का घराना सरपंच घराना के नाम से अभी भी जाना जाता है l अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही स्व. श्री बेद राम कश्यप जी का सम्बन्ध सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चर्चित कांग्रेसी सांसद स्व. श्री परस राम भारद्वाज से घनिष्ठ संबंध था l इनके घर में वह सांसद महोदय इस क्षेत्र के हरेक दौरा के दौरान ठहरा करते थे l 

      शशि कांत कश्यप को राजनीति का ज्ञान और अनुभव विरासत में मिली हुई है इसीलिए वह भी कांग्रेस पार्टी के खास कार्यकर्ता कहे जाते हैं l इनके घर में कांग्रेस पार्टी के बड़े - बड़े नेताओं का आना - जाना लगा रहता था इसलिए ये भी बचपन से ही नेताओं के गुर को सीखते जा रहे थे l श्री शशि कांत कश्यप जी का बड़े - बड़े नेताओं के साथ उठना - बैठना बचपन से ही रहा है जो अब और अधिक हो गया है l श्री शशि कांत कश्यप जी छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी रहे हैं l इनका इस विधानसभा क्षेत्र में काफी परिचय है l श्री शशि कांत कश्यप जी युवा के साथ - साथ बहुत ही विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं l इस विधानसभा क्षेत्र के युवा लोगों की पसंद भी है कि इन्हें इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाए तो यह सफल जरूर हो जाएगा l 

       जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से 61 व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए अपने - अपने दावेदारी ठोंक रहे हैं लेकिन इस दौड़ में सेमरिया के भूतपूर्व सरपंच श्री शशिकांत कश्यप सबसे आगे बताए जा रहे हैं l शशिकांत कश्यप के पिताजी स्व .श्री लोकनाथ कश्यप जी एक व्याख्याता के साथ ही साथ कुर्मी समाज का वर्षों तक पदाधिकारी भी रहा है इस कारण से शशिकांत कश्यप का कुर्मी समाज में जान - पहचान भी अच्छी है l इस क्षेत्र में कुर्मी समाज के मतदाताओं की संख्या काफ़ी है जिसके कारण शशिकांत कश्यप का पक्ष बहुत ही वजनीय माना जा रहा है l इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक कुर्मी समाज के किसी भी व्यक्ति को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है इस कारण से कुर्मी समाज के लोगों की मांग भी है कि यदि कुर्मी समाज के किसी व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाया जाता है तो य़ह कुर्मी समाज के लिए बड़े गौरव की बात होगी l दिल्ली के कुछ बड़े - बड़े नेताओं का झुकाव भी शशिकांत कश्यप जी की ओर है l कुर्मी समाज के लोगों को विश्वास भी है कि यदि शशिकांत कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो उनकी जीत लगभग सुनिश्चित है l राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री भैया लाल जायसवाल ने भी घोषणा कर दिया है कि यदि श्री शशिकांत कश्यप को कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो उन्हें उनका पूर्ण समर्थन मिलेगा अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल स्वयं भी चुनाव लड़ेगी l

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ