राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध उत्खनन एवं अवैध खनिज परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत, चूना पत्थर, मुरूम व ईट, मिट्टी का परिवहन करने पर 6 वाहन पुलिस अभिरक्षा में रखे गए है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें वाहन मालिक अंकित जैन, जीतू जैन, कैलाश देवांगन, रूपेश वर्मा, कैलाश यादव, शिवचरण के वाहन को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।