Print this page

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कन्या शाला मुंगेली में किया गया विधिक जागरूकता शिविर

  • Ad Content 1

मुंगेली / शौर्यपथ / जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्रकुमार अजगल्ले के मागदर्शन में कन्या शाला मुंगेली में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं सुरक्षित रहते हुए देश के हर विभाग में अपनी भूमिकओं को बढ़ाने व संविधान द्वारा प्रदत्त अवसर में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए एक सशक्त समाज का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने शिविर में उपस्थित छात्राओं को संविधान के मूल अधिकार व मूल कर्तव्य एवं संविधान में प्रदत्त बालिकाओं के उपबंध, पॉक्सो एक्ट, भा.द.सं. की धारा 354, 354, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011 व 2018, खेल-कूद व्यायाम आदि के बारे में जानकारी दी और सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2000 व इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराध और उसका किस प्रकार से निदान किया जाना है इसके संबंध में भी विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने उपस्थित सभी छात्राओं को दैनिक समाचार पढ़ने के लाभ के बारे में बात भी कहीं। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, पैरालीगल वालिंटियर्स एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।  

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ