नवागढ़ / शौर्यपथ / धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्धपीठ माँ माहमाया धाम बुचिपुर में आगामी नवरात्रि के लिए समिति की बैठक संपन्न हुई। जहाँ निर्णय लिया गया कि नवरात्रि कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते सादगी से मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल मे इस बार बाकी तीज त्योहारो की तरह नवरात्रि में फीकी नजर आएगी, बेमेतरा जिला कलेक्टर से नवरात्रि को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिए गए है जिनके मद्दे नजर रखते इस बार क्षेत्र के सभी मंदिर, देवालय ,संस्थान में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व को सादगी से मनाया जाएगा।
इसी को मद्धे नजर रखते धार्मिक पर्यटन स्थल सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया धाम बुचिपुर में मंदिर समिति ने बैठक रखा गया था। जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी और मंदिर समिति के सभी सदस्य और ग्रामीण उपस्तिथ थे। जिसमें कोरोना गाइडलाइंस के मद्दे नजर रखते यह निर्णय लिया गया है कि पिछले नवरात्र पर्व चैत्र पर्व 2020 का शेष मनोकामना ज्योति जो प्रज्ज्वलित नही किया गया था, जिसको इस नवरात्रि में प्रज्वलित करना है। इस नवरात्र पर्व में लगभग 2500 ज्योति प्रज्वलित होगी और नए प्रजवलित ज्योति की राशिद कटना प्रारम्भ कर दिया गया है।
मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा के अनुसार ज्योति प्रज्वलित होगी लेकिन उनका दर्शन आमजनता और बाकी लोगो के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा । माता जी का दर्शन पर्व में नहीं होगा, नवरात्रि में देवी दर्शन सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से कर सकते हैं। नवरात्र पर्व में भोज भंडार पर पूर्ण बंद रहेगा तथा प्रसादी वितरण भी नहीं होगा। समिति के अनुसार इस बार मेला स्थल में बाजार भी नही लगेगा। साथ ही साथ दिन और रात में होने वाले किसी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होगा।
अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने एवं सभी भक्तों से निवेदन किया कि मास्क और सेनेटाइजर लगाकर ही माताजी की बाहर से दर्शन कर सहयोग प्रदान करें और कोरोना को भगाने में हमारा साथ निभाये। उन्होंने ने बताया कि यदि कोई भक्त कोरोना गाइडलाइन और मंदिर समिति के बनाये हुए नियम के विरुद्ध जाता है और किसी प्रकार की समस्या आ जाती है तो उनके जिम्मेदार स्वयं भक्त ही रहेंगे । किसी प्रकार की समिति के नियम के अवरुद्ध कार्य करने पर भक्त ही स्वयं की जवाबदार होगी ।