Print this page

बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

  • Ad Content 1

  नवागढ़/शौर्यपथ / राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 03 से 05 मार्च तक पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को बस स्टैंड नवागढ़ में पोलियो के बूथ का शुभारंभ मिथलेश(मिंटू) बिसेन भाजपा मंडल महामंत्री,आशाराम धुव्र उपाध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़, हेमन्त सोनकर पार्षद,  गोलू सिंह पार्षद प्रतिनिधि आदि ने उपस्थिति बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर किया।
  खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम लएम रजा ने बताया कि विकासखण्ड के 215 बूथ में रविवार को शून्य से 05 वर्ष तक के कुल 20,757 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गयी।  04 व 05 मार्च को घर घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
    बस स्टैंड नवागढ़ में पल्स पोलियो कार्यक्रम शुभारम्भ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ से बीपीएम सीके देवांगन, कार्यक्रम नोडल यूआर ध्रुवे, अम्बालिका पोलियो सुपरवाइजर, वशुधा पटेल नर्सिंग इंचार्ज, रेवती, गोमेश्वरी, गंगा, सावित्री पाल एवं अन्य उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ