Print this page

माँ महामाया मंदिर में हुआ चैत्र नवरात्र महोत्सव का आयोजन तीन दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रवचन का हुआ कार्यक्रम

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / माँ महामाया मन्दिर परिसर में चल रहे श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चैत्र नवरात्र महोत्सव का आयोजन नवरात्र के छठवें रोज से अष्ठमी तक किया गया। जिसमें माता सेवा, रंगोली एवं माला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतिदिन शाम को श्रीधाम वृंदावन की भागवताचार्य लक्ष्मी निधि शर्मा के द्वारा प्रवचन दिया गया।
  महोत्सव का उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास धर दीवान के द्वारा किया गया। उन्होंने नवागढ़ के पुरातन इतिहास की जानकारी विस्तार पूर्वक दी औऱ बताया कि किस प्रकार नवागढ़ राजा महाराजा का गढ़ रहा है,हम सभी चाहते है कि नवागढ़ की इस धरोहर को औऱ भी भव्य रुप देते हुए प्रदेश के साथ - साथ राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिले। आज समिति द्वारा आयोजित चैत्र नवरात्र महोत्सव एवं शारदीय नवरात्र में महाआरती के कार्यक्रम के दूर-दूर तक चर्चा होती है जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने समिति के प्रत्येक आयोजन में प्रतिवर्ष प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगो धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
  वहीं मंगलवार को महोत्सव के समापन अवसर पर भागवताचार्य लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि देवी उपासना के पर्व चैत्र नवरात्र में इस तरह के धार्मिक आयोजन कर हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति द्वारा यह प्रयास सराहनीय है, इस तरह के लगातार आयोजन हरगांव नगर में होते रहने चाहिए ताकि जन-जन तक हमारे तीज - त्यौहारों व संस्कृति का विस्तार हो। समारोह के अंतिम रोज रंगोली, माला व जसगीत सहित अन्य प्रतियोगिता के प्रतिभगियों  का सम्मान किया गया।
  इस दौरान बंशीधर दीवान, नरेंद्र शर्मा, देवादास चतुर्वेदी, मधु रॉय, मिंटू बिसेन, विनोद साहू, हेमकांत यादव, श्रीकांत ठाकुर, गिरेन्द्र महिलांग, रामनाथ योगी, शिव सोनकर, राजेन्द्र मिश्रा, सुरेश निषाद, प्रणय दीवान, कृष्णा ध्रुव, मिथलेश सोनकर, तारकेश्वरी सोनकर, सेवती पुरबिया, विनोद मिश्रा, भागवत सोनकर, राजा,जित्ते सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ