नवागढ़ / शौर्यपथ / विगत लोकसभा के चुनाव में सीआरपीएफ के सैनिक सुरक्षा और शांति पूर्ण मतदान के लिए नवागढ़ आए थे। जिनकी निगरानी में लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इन सैनिकों का बुधवार को गुरुकुल विद्यालय में सम्मान किया गया।
जिसमें शरद चंद्र मिश्रा के साथ यूनिट के 24 जवान अपनी सैनिक वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय परिवार द्वारा उनकी आरती उतारी एवं पुष्प वर्षा की गई। सभी सैनिकों को अपने बीच पाकर बहुत गर्व महसूस कर रहे थे।
मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु के द्वारा बताई गई प्रत्येक बात हमेशा याद रहती है और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते हमें जीवन में सफल बनाते हैं। प्रत्येक गुरु प्रत्येक छात्र को अच्छा जीवन जीने की शिक्षा देते हैं। हम अपने जीवन में जो भी नाम कमाते हैं वह सब गुरु की शिक्षा से ही संभव है। गुरु के आशीर्वाद के बिना जीवन में कोई भी अच्छा काम नहीं हो सकता, इसलिए हमें सदैव गुरुओं का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है इस रूप में हमारे जीवन में कई गुरु मिलते हैं जो हमारे जीवन को दशा और दिशा प्रदान करते हैं उन्होंने विद्यालय परिवार और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए।
कार्यक्रम में उड़ान एकेडमी नवागढ़ के पुलिस व सेना भर्ती की तैयारी के लिए पुलिसकर्मी हीरालाल साहू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, ऐसे लगभग 50 प्रशिक्षणार्थी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने अनुभव सुनाए। उनका जोश और जज्बा या साबित कर रहा था कि इनके बीच से भी देश की सेवा के लिए जवान और पुलिस चयनित होंगे।
अंत मे विद्यालय के संचालक राजेश धर दीवान ने सभी सैनिकों को विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मेघा दीवान, योगेंद्र राजपूत, शिवा सिन्हा,हीरु साहू ,लक्ष्मी नारायण सिंह, मनीष साहू, ओमप्रकाश साहू, ललित साहू, योगेश साहू, देवचरण साहू, मिठ्ठू साहू आदि उपस्थित रहे।