Print this page

खिष्ट जयंती के पावन पर्व में भव्य क्रिसमस रैली

  • Ad Content 1

राजनांदगांव /शौर्यपथ/ प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर मसीही समुदाय की और से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजनांदगांव के समस्त पासबानों के निर्णय के अनुसार दिनाक 20.12.2024 दिन शुक्रवार को मसीह समाज द्वारा भव्य क्रिसमस रैली एवं झांकी का आयोजन किया गया है। उक्त रैली शातिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक निकाली जावेगी। जो स्थानीय वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड राजनांदगांव के प्रागण से संध्या समय 6:30 बजे प्रारम्भ होगी। जो शहर के मुख्य मार्ग कामठी लाईन, भारत माता चौक, पुराना थाना, दुर्गा चौक, गानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन. गुडाखू लाईन, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए चर्च कैम्पस के प्रांगण में समाप्त होगी। इस अवसर पर विभिन्न चर्च के पुरोहितों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर प्रवचन दिया जावेगा एवं इस रैली में मसीही गीत गाये जायेंगे। इस रैली में वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च स्टेशन रोड 2. मसीही मदीर चर्च गौरीनगर 3 मसीह आराधनालय 4 सेन्ट जॉन द बैप्टीस चर्च 5 मेनोनाईट चर्च 6 मारधोना चर्च 7 सिरियन आरर्थोडॉक्स चर्च 8 न्यु अपोस्टिलिक चर्च 9 एसेम्बली ऑफ गॉड 10 चर्च ऑफ गॉड 11. इडियन फूल गॉरपल मिशन 12 मसीही ग्रामीण कलीसिया 13 रहबोत किश्चियन असेम्बली 14 किश्चियन असेम्बली 15 आई सी एम 16 गिडियन इन्टर नेशनल राजनादगाव 17. वेसलियन चर्च स्कूल परिसर 18 इंडियन पेन्टीकॉस्टल चर्च, आशानगर से मसीही समाज के अनुयाई सम्मिलित होंगे। यह जानकारी वेसलियन मेथोडिस्ट चर्च के अध्यक्ष रेव्ह डॉ सुमन लाल ने दी

Rate this item
(0 votes)
Mrinendra choubey

Latest from Mrinendra choubey