मुंगेली / शौर्यपथ /
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरक्षण सामने आने के बाद क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत दो बार की सरपंच अधिवक्ता दिनेश पात्रे ब्लैक बोर्ड छाप से चुनावी जंग में उतर चुके है . मुंगेली क्षेत्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का क्षेत्र होने से इस क्षेत्र में भाजपा की लहर है वही अनुभवी जनप्रतिनिधि के रूप में पहचान बना चुके अधिवक्ता वर्ग से होने के नाते भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिनेश पात्रे की स्थिति मजबूत मानी जा रही है .
अधिवक्ता पात्रे अपने समर्थको से एवं क्षेत्र की जनता से अपील कर रहे है कि इस लड़ाई को मैं अकेले लड़ नहीं सकता और आप सभी साथ दो गे तो मै हार नहीं सकता.
बता दे कि अधिवक्ता दिनेश पात्रे जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 04 सिल्ली के निवासी है अधिवक्ता दिनेश पात्रे बहुत ही कम समय के राजनितिक जीवन में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है . समाज के बुद्धिजीवी वर्ग में अधिवाक्ताओ की गिनती होती है ऐसे में अधिवक्ता के रूप में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही है . अधिवक्ता दिनेश पात्रे (ग्राम सिल्ली वाले) मूंगेली जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 04 सिल्ली से जनपद सदस्य पद हेतु भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनावी जंग में उतर जीत के प्रति आशान्वित नजर आ रहे है . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान में अभी लगभग 10 दिन है ऐसे में क्षेत्र की जनता को अपने विचारो से कितना प्रभावित करते है और क्षेत्र की जनता अधिवक्ता पात्रे के समर्थन में कितना मतदान करती है यह तो आने वाला समय निश्चित करेगा किन्तु राजनीती में बुद्धिजीवी शिक्षाविद के उतरने से एक सभी और सुशासित समाज की स्थापना की दिशा में एक महत्तव पहल की आम जनता भी सरहना करती है . इसी मुंगेली क्षेत्र से वकालत के साथ राजनीती में कदम रखने वाले अरुण साव जी आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में अपने सफल कार्यकाल का सफऱ तय कर रहे है अब इसी क्षेत्र से एक और अधिवक्ता के चुनावी जंग में उतरने से क्षेत्र में चर्चो का बाजार गर्म है और राजनितिक रंग के कई नज़ारे आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे .