
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग | शौर्यपथ संवाददाता
छत्तीसगढ़ शासन के सूचना विभाग के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस और पंडवानी महासम्मेलन के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम मेड़ेसरा में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पिछड़ा एवं अन्य वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विधायक ललित चंद्राकर, विधायक ईश्वर साहू, राज्य तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व विधायक लाभ चंद बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, दुर्ग नगर निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पंडवानी कलाकार उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने पंडवानी को छत्तीसगढ़ की विश्व प्रसिद्ध लोक कला बताते हुए कहा कि यह विधा राज्य को दुनिया भर में पहचान दिलाती है। उन्होंने तीजन बाई, स्वर्गीय लक्ष्मी बंजारे, पद्मश्री डॉ. उषा बारले और स्वर्गीय झाड़ूराम देवांगन जैसे कलाकारों के योगदान की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा:
“पंडवानी गायन में महिला और पुरुष का भेद नहीं है। महिला कलाकारों ने इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से उत्कृष्ट योगदान दिया है। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और आने वाली पीढ़ी तक इसे बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास और शिक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी में स्नातकोत्तर कक्षाएं
अछोटी में बीएड महाविद्यालय
मेड़ेसरा को आदर्श गांव बनाने की योजना
समुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपए की स्वीकृति
क्षेत्र की सभी पंचायतों में सीसी रोड निर्माण
कलाकारों की मांगों पर विचार कर आवश्यक पहल
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश की अन्य उपलब्धियों का भी उल्लेख किया:
प्रधानमंत्री आवास योजना: 18 लाख स्वीकृत आवास निर्माणाधीन
धान खरीद नीति: प्रति क्विंटल 3100 रुपये की दर से किसानों से धान खरीदी
महतारी वंदन योजना: महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये आर्थिक सहायता
रामलला दर्शन योजना और तीर्थ यात्रा योजना: 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए निःशुल्क यात्रा और गंगा स्नान
राज्य का 44% भू-भाग वन क्षेत्र से आच्छादित
नई उद्योग नीति से 7 करोड़ रुपये के निवेश और 10,000 युवाओं को रोजगार
छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बस्तर संभाग के प्रवास के दौरान कच्चापाल और माहला जैसे सुदूर संवेदनशील ग्रामों में ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद किया, जहाँ उन्होंने:
वन अधिकार पट्टा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया
ग्राम पंचायत परतापुर में डोम निर्माण के लिए 20 लाख रूपए स्वीकृत किए
पीएम आवास के हितग्राहियों का निरीक्षण किया और आवास निर्माण की प्रगति देखी
ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया
सीआरपीएफ कैम्प में जवानों से मुलाकात कर उनकी सराहना की
युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम कच्चापाल में बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में:
तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी, वेटलिफ्टिंग जैसी खेल गतिविधियां शामिल हैं
3 लाख 80 हजार से अधिक प्रतिभागी बस्तर संभाग में शामिल हैं, जिसमें नारायणपुर में 47 हजार से अधिक
आत्मसमर्पित नक्सली और दिव्यांग खिलाड़ी भी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंजोरा, पीसेगांव और चिंगरी में मातर महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया
यादव समाज के लोग दोहा पारते हुए मातर ठौर पहुंचे और पारंपरिक खेल-कला का प्रदर्शन किया
विधायक ने प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए पूजा-अर्चना में शामिल हुए
मेड़ेसरा में पंडवानी महासम्मेलन और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस का आयोजन
मुख्यमंत्री ने पंडवानी की वैश्विक पहचान और महिला कलाकारों के योगदान पर प्रकाश डाला
ग्रामीण और सुदूर वनांचल में विकास, पुनर्वास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ और खेल प्रतिभाओं को मुख्यधारा में जोड़ना
मातर महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक कला का उत्सव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चंद्राकर, ईश्वर साहू
जिला प्रशासन: संभाग आयुक्त एस.एन. राठौर, आईजी आर.जी. गर्ग, कलेक्टर अभिजीत सिंह, एसएसपी विजय अग्रवाल
पंडवानी के लोक कलाकार, ग्रामीण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग
? स्थान: मेड़ेसरा, दुर्ग, छत्तीसगढ़
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.
