Print this page

उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर की गई कार्रवाई

  • Ad Content 1

राजनांदगांव /शौर्यपथ /कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार जिले के किसानों को लगातार रासायनिक खाद जैसे यूरिया, डीएपी, एनपीके, पोटाश की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा उर्वरक की कालाबाजारी रोकने एवं संबंधितों पर कार्रवाई के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला तथा ब्लॉक स्तरीय दल का गठन किया गया है। उपसंचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में दो किराना व्यापारियों द्वारा बिना अनुज्ञप्ति के यूरिया का ज्यादा दामों पर किसानों को विक्रय कर कालाबाजारी करने का प्रकरण सामने आया है। पहला प्रकरण छुरिया विकासखंड के ग्राम कल्लूबंजारी का है, जहां पटेल किराना दुकान के संचालक द्वारा बिना अनुज्ञप्ति यूरिया की बिक्री अधिक दरों पर किसानों को किया जा रहा था। सूचना मिलने पर कृषि, राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा पटेल किराना दुकान में दबिश दी गई और आवश्यक कार्रवाई की गई। एक अन्य प्रकरण में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगाही में साहू किराना स्टोर संचालक द्वारा यूरिया की कालाबाजारी करने की सूचना मिलने पर कृषि, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा साहू किराना स्टोर में दबिश दी गई और आवश्यक कार्रवाई की गई। मौके से 61 बोरी यूरिया, 3 बोरी एमओपी, 3 बोरी सागरिका बरामद किया गया। दोनों प्रकरणों में आवश्यक वस्तु अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर एफ आईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।
उपसंचालक कृषि श्री टीकम सिंह ठाकुर ने बताया है कि जिले में किसानों को लगातार सहकारी समितियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों से अनावश्यक ऊंचे दरों पर खाद बेचने वालों से खाद नहीं खरीदने तथा ज्यादा दरों पर खाद की कालाबाजारी करने वाले की सूचना अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अथवा कार्यालय उर्वरक निरीक्षक में शिकायत दर्ज करने की अपील की गई है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में कृषि विभाग से सहायक संचालक कृषि श्रीमती संध्या कोचरे, उर्वरक निरीक्षक श्रीमती रमशिला गौरकर, क्षेत्रीय मैदानी अधिकारी श्रीमती नीलिमा रामटेके, शाखा प्रभारी श्री मिथलेश साहू एवं राजस्व विभाग से क्षेत्रीय पटवारी श्री विकास वासनिक तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री संतलाल देशलहरे, फर्टिलाईजर इंस्पेक्टर श्री जीपी सहाड़े शामिल थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ