जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि: शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मालखरौदा विकासखंड के ग्राम नगझर निवासी श्री मनहरण-हुलेश्वरी यादव को गत दिवस 50,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने प्रदान करते हुए दिव्यांग दंपत्ति को सुखद गृहस्थ के लिये शुभकामनाएं दी।
उपसंचालक समाज कल्याण टीपी भावे ने बताया कि मनहरण यादव वर्तमान में कवर्धा जिले के सिंघनपुर स्थित शासकीय दृष्टिबाधित विद्यालय में शिक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ है। आयकर दाता नहीं होने के कारण उसे निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिया गया। मनहरण की पढ़ाई शासकीय योजना के तहत बिलासपुर के विशेष दिव्यांग विद्यालय में संपन्न हुई। मनहरण यादव ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए निःशक्तजन विवाह योजना गृहस्थ की शुरुआत में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उनके विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने दिव्यांगजनो से अपील करते हुए कहा है कि वे आगे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ें।
उल्लेखनीय है कि निःशक्तजन विवाह योजना के तहत जिले में वर्ष 2018-19 में 45, वर्ष 2019-20 में 45 और वर्ष 2020-21 में 41 दम्पत्तियों को इस योजना का लाभ मिला है। योजना अंतर्गत 40 प्रतिशत व 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता से ग्रसित दिव्यांगो को इस योजना का लाभ मिलता है। दिव्यांग हितग्राही आयकर दाता की श्रेणी में न हो। दम्पत्ति के एक निःशक्त होने पर 50 हजार और दोनो के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की विवाह प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।