महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने तीन गोठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर के लिए महात्मा गांधी नरेगा एवं 15 वें वित्त की राशि से दी गई स्वीकृति
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत बनाए गए गोठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर महात्मा गांधी नरेगा एवं 15 वें वित्त की राशि से अभिसरण के माध्यम से स्थापित किये जाएंगे। इसको लेकर तीन गोठानों में कार्यों को स्वीकृत किया गया है। गोठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन की दिशा में बढ़ावा मिलेगा और वे इससे आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी। विगत शनिवार को उनके द्वारा मालखरौदा की ग्राम पंचायत चरौदा एवं सोनादुला की गोठान का निरीक्षण किया गया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार की दिशा में जोड़ने के लिए गोठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर तैयार किए जाएंगे। इसको लेकर महात्मा गांधी नरेगा एवं 15 वें वित्त की राशि से अभिसरण करते हुए निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। गोठान में बकरीपालन, मुर्गीपालन मशरूम सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा सकेगा। तो वहीं इन गोठानों में ड्रिप सिस्टम से बाड़ी विकास के कार्य किए जाएंगे। इससे समूहों के द्वारा लगाई गई बाड़ी में पानी की कमी नहीं होगी और पैदावार बेहतर होगी। वहीं मछली पालन के लिए तालाब निर्माण होने से समूह की महिलाओं को गांव में ही रोजगार मिलेगा। ग्राम पंचायत चरौदा में बनाए गए गोठान में समूह की महिलाओं के लिए धनकुट्टी मिनी राइसमिल और हल्दी मिर्च को पीसने के लिए चक्की मशीन की स्थापना वर्क शेड में की जाएगी। चक्की लगने से गांव के ग्रामीणों को आसानी होगी और उन्हें शहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यो की दी गई स्वीकृति
जिले के तीन विकासखण्ड बम्हनीडीह, मालखरौदा की तीन गोठानों में स्व सहायता समूहों को कार्य करने के लिए 15 निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इनमें बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अफरीद की गोठान में मुर्गी शेड, बकरी शेड, मशरूम शेड स्व सहायता समूह के लिए वर्कशेड, स्व सहायता समूह के लिए गोदाम भवन की मंजूरी दी गई है। विकासखण्ड मालखरौदा की चरौदा गोठान में स्व सहायता समूह के लिए गोदाम भवन, नया तालाब निर्माण मछलीपालन के लिए, वर्कशेड, मशरूम शेड का निर्माण होगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत सोनादुला की गोठान में स्व सहायता समूहों के लिए गोदाम भवन, वर्क शेड,, बकरीशेड, बतख शेड, मशरूम शेड का निर्माण होगा। जिपं सीईओ ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तकनीकी सहायक को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।