जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में संकल्प परियोजना (रोजगार से जीवन निर्वाह) अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन आज जांजगीर के लाईवलीहुड काॅलेज पेन्ड्री में किया गया। मेला में निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 205 युवाओं का प्राथमिक रुप से एवं 172 युवाओं का चयन कौशल प्रशिक्षण के लिए हुआ।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री मयंक शुक्ला के बताया कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा एवं शिक्षित बेरोजगार महिला एवं पुरुषो को रोजगार में नियोजित करने के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा अधिसूचित रिक्तियों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है।
सदस्य जिला कौशल विकास प्राधिकरण विवेक सिंह सिसोदिया ने युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी रूचि के अनुसार कौशल का विकास कर प्रतियोगिता के लिए स्वयं को तैयार करें। और रोजगार मेला में मिले अवसर का लाभ लें। मेला में सदस्य जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री पुसऊ सिंह भी उपस्थित थे। नोडल अधिकारी लाईवलीहुड काॅलेज श्री विजय कुमार पाण्डेय ने युवाओ से कहां कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। जिस भी क्षेत्र में युवा कार्य करे अपनी दक्षता से अपनी पहचान बनाये। मेला में ग्रामीण विकास कल्याण समिति के श्री संतोष शुक्ला द्वारा उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार योजनाओे की जानकारी दी गई।
मेला में भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ इन्स्योरेंश, टाटा एआईजी इन्स्योरेंश, श्रीराम फाइनेंस, चोलामण्डलम फाइनेंशियल सर्विस, लर्ननेट स्कील लिमिटेड, मारुती सुजुकी मोटर्स, हैवल्स, फलक्स लाइट निम्स, लुक्रेटीव सोलर साल्युशन ,रायल फाइन्नेसियल सर्विस एवं नैप्स अप्रेंटिसिप के लिए आईसेक्ट पी.एम.के शामिल हुए। रोजगार मेला में 12 निजी नियोजको के लिए कुल 700 रिक्त पदो पर अधिसूचित रिक्तीयों को भरने करने के लिए 509 लोगो ने आवेदन फार्म जमा किया।