Print this page

60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का कोविड-19, टीकाकरण जारी

  • Ad Content 1

क्रिश्चियन हास्पीटल चांपा, जिला अस्पताल और मिडिल स्कूल नैला में टीकाकरण केंद्र बनाए गए
विशेष बीमारियों वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को चिकित्सक के प्रमाण पत्र के साथ लगेगा टीका
पंजीकरण कोविन 2 एप में और आन साइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ भी होगा

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राष्ट्रव्यापी कोविड-19, टीकाकरण अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले व्यक्तियो को टीका लगाया जा रहा है। जिले में भी टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनायी गयी है। जांजगीर के टीकाकरण केंद्र जिला अस्पताल में 60 या इससे अधिक उम्र की निशासिंह सर्वा, सर्वश्री आर के सिंह सर्वा, डॉ हरिसिंह चंदेल, श्यामलाल, गोपाल, बेनी प्रसाद कहरा, राधेलाल और मनोज कुमार बाजपेई ने कोविड-19, के पहले डोज का टीका लगवाया।
सीएमएचओ डाॅ एस आर बंजारे ने बताया कि जिला अस्पताल और नैला मिडिल स्कूल के टीकाकरएा केन्द्र में यह टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। निजी क्षेत्र के अस्पताल में चांपा क्रिश्चन हास्पिटल को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। निजी अस्पताल में प्रतिव्यक्ति प्रतिडोज 250 शुल्क देना होगा। जिसमें 100 रूपए सर्विस शुल्क व 150 रूपए वैक्सीन शुल्क शामिल है।
टीकाकरण पंजीयन के लिए फोटो आई डी जरूरी -
सीएमएचओ ने बताया कि टीका लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ फोटो, आईडी दस्तावेज लाने होंगे। इनमें आधार कार्ड, निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजीकरण के समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड (यदि आधार या ईपीआईसी नहीं है) मान्य किया जाएगा। 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के नागरिकों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र (पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित) लाना होगा। हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर एफएल डब्लयू के लिए रोजगार प्रमाण-पत्र, अधिकारिक पहचान पत्र (दोनों में से एक फोटो और जन्म तिथि के साथ) पंजीयन के लिए के लिए लाना होगा।
पंजीकरण तीन प्रकार से -
पंजीकरण की सरल प्रक्रिया बनाई गई। पंजीकरण तीन प्रकार से होगा। पहला एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://selfregistration.cowin.gov.in/ लाभार्थी अग्रिम रूप से को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलॉड करके तथा आरोग्य सेतु आदि जैसे आईटी एप्लीकेशनों के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर कोविड टीकाकरण के रूप में काम करने वाले सरकारी तथा निजी अस्पतालों की जानकारी और तिथि तथा समय की उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। लाभार्थी अपनी पसंद का सीवीसी चुन सकेगा और टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कर सकेगा। दूसरा विकल्प सत्र स्थल पर जाकर (वाॅक इन रजिस्ट्रेशन) लाभार्थी टीकाकरण करवा सकते हैं। तीसरा विकल्प सुविधाजनक कोहोर्ट पंजीकरण का होगा। चयनित हितग्राहियों के समूह का चयन कर पंजीयन किया जाएगा। सभी का कोविन प्लेटफार्म में पंजीयन होगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ