नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ में बीते 3 दिनों से यात्री बसें बस स्टैंड के न आकर राजीव गांधी चौक से ही रवाना हो रही, जिसके चलते यात्रियों में बस स्टैंड से चौक तक जाना पड़ रहा है, वही कई यात्री अज्ञानतावश बस की तलाश में भटकते नज़र आ रहे है। बसों के चौक तक रुकने की मुख्य वजह बस स्टैंड में स्थित अस्थाई ठेले एवं दुकान एवं बस चालको के मध्य विवाद है। बस संचालको का कहना है कि नवागढ़ बस स्टैंड में दिन प्रतिदिन स्थाई ठेलों एवं दुकानों के चलते अतिक्रमण बढ़ता चला जा रहा है, जिससे बसों के आवागमन तथा मोड़ने में दिक्कतें आती है, वही दुर्घटनाओं का भी अंदेशा रहता है। वहीं ठेला व अस्थाई दुकानदारो की प्रमुख जीविका बस यात्रियों पर ही निर्भर है इसलिए एकाएक हटना भी सम्भव नही है।
बस सुपरवाइजर अब्दुल रहमान खान, राजा खान, सुभाष साहू, लतीफ खान आदि ने बताया कि बस चालकों ने फरवरी माह में तीन बार नगर पंचायत में बस स्टैंड में बढ़ते अतिक्रमण की शिकायत किया था, जिसपर सीएमओ नवागढ़ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठेलों को निर्देशित कर हटाया था, लेकिन कुछ ही देर पश्चात पुनः दुकाने आकर वही लग गईं। बस चालकों द्वारा हटाने को कहा गया तो विवाद की स्थिति बन रही थी, इसलिए बस चालकों ने फैसला किया कि जब तक बस स्टैंड में बसों के आवागमन एवं मोड़ने के लिए पर्याप्त स्थान का व्यवस्था नही किया जाता तब तक बसे चौक तक ही रहेंगी।
चौक में भी लग रहा जाम
चूंकि नवागढ़ से गुजरने वाली सभी यात्री बसे बस स्टैंड की जगह राजीव गांधी चौक में रुक रही है। बसों के खड़े होने से रास्ते पर जाम लग रहा है। अन्य वाहनों को भी आने जाने में दिक्कते हो रही है, बसों के खड़े होने से चौक में भीड़ की स्थिति बनती जा रही है, यदि जल्द ही व्यवस्था नही बनाई गई तो दिक्कतें बड़ती जाएंगी।
बस स्टैंड पर निर्भर है अस्थाई ठेले
बस स्टैंड के ठेला व्यवसायियों की एकमात्र आय का साधन बस यात्री है। ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर लोग बस स्टैंड में ठेले पर दुकान लगाकर जीविका चलाते है। लॉकडाउन के चलते बसों के बंद होने से उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ा था, इसलिए यात्री बसों पर इनकी निर्भरता को नकारा नही जा सकता।
" बस चालकों की शिकायत पर बस आवागन में बाधा पहुँचा रहे अस्थाई ठेले एवं दुकानों को हटा कर बसों के आवागन हेतु पर्याप्त स्थान बनाया गया था, फिर भी बस चालक चौक पर बस रोकने के लिए अड़े है। बस स्टैंड में उनके आवागन के लिए काफी स्थान है।"
डीएल बर्मन
सीएमओ नवागढ़।