Print this page

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही , वेक्सिन आयी ही नहीं और गायब होने की रिपोर्ट कर दी पुलिस में Featured

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / कोरोना वैक्सीन मामले में स्वास्थ्य की किरकिरी तब हो गई जब स्वास्थ्य विभाग ने ही पहले 90 डोज वैक्सीन के गायब होने की पुलिस में सूचना दी फिर दिनभर खोजबीन जारी रहा और शाम होते तक इसे स्टॉकिस्ट की भूल बताते हुए इसका खंडन कर दिया और गायब 90 डोज का जिला स्टोरेज में ही रह जाना बताया गया। इस नाटकीय घटनाक्रम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सजगता को जगजाहिर कर दिया है। एक तरफ़ जंहा बेमेतरा स्टोरेज से चूक कर कम वैक्सीन दिया गया, तो दूसरी ओर नवागढ़ स्टोरेज प्रभारी ने वैक्सीन लेने के पहले गिनती करना भी जरूरी न समझा।
दरअसल पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का है, जहां पर कोरोना वैक्सीन के 90 दोज के कम होने की जानकारी से पूरे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया । स्वास्थ्य विभाग नवागढ़ से कोल्ड चैन हैंडलर डीपी शर्मा ने पुलिस को दिया कि 1 मार्च को कोरोना वैक्सीन की डोज गिना गया तो 96 वायल अंदर 960 डोज थे , जिसमें से सिर्फ एक वायल मतलब 10 डोज ही उपयोग किया गया था । बाकी 95 वायल में 950 डोज बाकी थे लेकिन जब 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की गिनती हुई तो स्टोरेज में 86 वायल में 860 डोज ही मिले, मतलब 9 वायल के 90 डोज कोरोना वैक्सीन गायब हो गया गए है।

बीपीएम सीके देवांगन ने बताया कि 26 फरवरी को जिले से वैक्सीन रिलीज किया गया था, 3 मार्च को नवागढ़ कोल्ड चैन प्रभारी शर्मा ने सूचना दी कि स्टॉक में 90 डोज कम है। जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा को दिया गया। सीएमएचओ के आदेश पर कार्यवाही करते हुए नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोल्ड चैन स्टोरेज की जांच की गई, लेकिन कुछ पता नही चल रहा था। अंततः जिला वैक्सीन भंडार में उक्त बैच के वैक्सीन की जांच किये जाने पर जानकारी हुई है नवागढ़ के शेष वैक्सीन वही छूट गए थे।

नवागढ़ व बेमेतरा स्टोरेज प्रभारियों की गलती, नोटिस जारी होगा

सीएमएचओ सतीश शर्मा ने बताता कि नवागढ़ में वैक्सीन कम होने की सूचना पर स्वतः मैने निरीक्षण किया, जिसमें बेमेतरा जिला स्टोरेज में 90 डोज वैक्सीन अतिरिक्त मिले है, जो कि नवागढ़ स्वास्थ्य केंद्र को कम दिया गया था। मामले में बेमेतरा स्टोरेज, सप्लायर एवं नवागढ़ स्टोरेज प्रभारी की चूक स्पष्ठ होती है, सभी को नोटिस जारी किया जाएगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ