Print this page

खेल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद : विजय बघेल

  • Ad Content 1

नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा के ग्राम बहरबोड़ ड्रैगन स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि विजय बघेल सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ पहुँचे। विजय बघेल अपने संबोधन में समस्त खिलाड़ी बंधुओं से कहा कि खेल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है, इससे तन मन दोनों स्वस्थ होते हैं। पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। किसी भी खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नवयुवक, किसान हितेषी हर वर्ग हर समुदाय के लिए ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाएं सहित गांव में बनने वाले गौठान किसानों को दी जाने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना ओं का उल्लेख किए।
टूर्नामेंट में ड्रैगन स्टार क्रिकेट क्लब बहरबोड़ अपना जबरदस्त प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किये। जिसमें मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा 11001 रुपए नगद राशि प्रदान किए। जिसमें द्वितीय ग्राम बुचिपुर के टीम 5001 रुपये मनमोहन कुर्रे सरपंच तथा तृतीय पुरस्कार मोहन सहाय पाटले द्वारा 3001 रुपए दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए कार्यक्रम में मनोज बंजारे, मोहर साय पाटले, सुरेश कुर्रे, सीताराम यदु, राजेश, पिंकू, चेतन सहित खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ