जांजगीर चाम्पा / शौर्यपथ / प्रतिष्ठत समाजसेवी पं राघवेन्द्र पाण्डेय की कांग्रेस में सक्रियता की मांग को लेकर युवा शोसल मिडिया नें अपनी भावनाएँ व्यक्त करने लगे है पार्टी से दुरी बनाकर चल रहे कांग्रेस नेता राघवेन्द्र पाण्डेय को पार्टी एक राष्ट्रीय पदाधिकारी भी जांजगीर चाम्पा की सक्रिय राजनिति में देखना चाहते है ।
भाजपा के युवा चेहरे और बाहुबली राजनेता युद्धवीर सिंह जूदेव से उनकी निकटता भी काफी चर्चा का विषय है हिन्दूवादी नेता होने बाद भी भगवान राम के नाम पर राजनिति श्री पाण्डेय को पसंद नही है रामसेतु के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा का कड़ा विरोध किया था जो आजकल खुब चर्चा में है दरअसल वर्ष 2007 में रामसेतु को मुद्दा बनाकर भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ पुरे देश में सुबह तीन घंटे का चक्काजाम किया था जिला मुख्यालय जांजगीर में भी भाजपा ने सुबह तीन घंटे का चक्काजाम किया था जिसके विरोध में उसी शाम को उसी जगह जिलामुख्याल में बाईपास सेतु (बाईपास सड़क) की मांग को लेकर राघवेंद्र पाण्डेय ने भाजपा के खिलाफ दोपहर 03 से 06 बजे शाम तक तीन घंटे के चक्काजाम का आह्वान कर दिया था जिसमें उन्हें भारी जनसमर्थन मिला था सुबह शाम चक्काजाम से जिला प्रशासन की खुब किरकिरी हो रही थी प्रदेश में भाजपा की सरकार थी जिले भर से आये भाजपा नेताओं की वापसी की व्यस्था को लेकर प्रशासन पर दबाव था रास्ता बहाली के पुलिल दलबल के साथ राघवेंद्र पाण्डेय को गिरफ्तार करने पहुंच अतिरिक्त कलेक्टर सुकुमार चांद भी जनसमर्थन के सामने बेबस थे मिडिया के ईतिहास में भी बार था कि अखबारों को अपने हेडलाइन्स बदलने पडे थे भाजपा के चक्काजाम की जो खबरे छपने के लिये भेजी जा चुकी थी उसे रात को बदलना पड़ा था किसी ने लिखा राम के नाम पर जाम ही जाम तो किसी ने लिखा सुबह शाम जाम, तो किसी ने लिखा जाम के बाद जाम जो आजकल खुब चर्चा में है ।
भाजपा का जाम राम के नाम पर मेरा जाम जांजगीर चाम्पा के नाम -राघवेन्द्र पाण्डेय
जिले की राजनिति में पं राघवेन्द्र पाण्डेय किसी परिचय के मोहताज नही है जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने बड़े और उग्र जनआंदोलनों का नेतृत्व किया है उनके नेतृत्व नें हुऐ एक उग्र चक्काजाम के बाद अखबारों नेम लिखे गये हेडलाईंस जाम ही जाम,सुबह शाम जाम जाम के बाद जाम आजकल शोसल मिडिया में खुब वायरल हो रहा है वायरल खबरों की ईनसाईड स्टोरी पर राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि महज ये ईत्तेफाक था कि जिस दिन भाजपा ने रामसेतु के मुद्दे पर देश में कांग्रेस के खिलाफ चक्काजाम किया था उसी दिन मैने जिला मुख्यालय जांजगीर में बाई पास सड़क की मांग को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ चक्काजाम का आह्वान किया था राघवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श है और रामसेतु के अस्तित्व को हम सब मानते है ऐर राम के नाम पर राजनिति करना हमारी संस्कृति नही है जिला मुख्यालय में बाईपास सड़क सहीत अन्य दस बिंदुओं की नांग को लेकर मैने प्रदेश सरकार के खिलाफ वचक्काजाम का आयोजन किया अपार जन समर्थन के कारण आदोंलन सफल भी हुआ था वायरल हेडलाईंस की चर्चा पर कहुंगा कि ये सही है कि भाजपा जाम राम के नाम था पर मेरा जाम जांजगीर चाम्पा के नाम था ।