Print this page

जिला पंचायत सीईओ ने किया कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

  • Ad Content 1

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरूवार को जिला अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ की प्रतीक्षा कक्ष, निगरानी कक्ष का भी जायजा लिया।
उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में आने वाले लोगों के लिए बैठने, पीने के लिए पानी, मास्क, सेनीटाइजर, दवाई आदि की की उचित व्यवस्था नियमित रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोगों की जागरूकता वैक्सीनेशन को लेकर बढ़ रही है। दोपहर तक वैक्सीनेशन सेंटर में 45 साल से ऊपर वाले 69 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में कोविड का टीका लगवाएं, ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रह सकें। साथ ही दूसरे लोगों को भी टीकाकरण को लेकर जागरूक करें। जिपं सीईओ ने कहा कि प्रथम टीकाकरण एवं द्वितीय टीकाकरण में एक निश्चित अंतराल के बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, इससे कोविड वायरस से लड़ने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि जिले में टीकाकरण केन्द्रांे में नियमित रूप से 18 से 44 साल एवं 45 से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। अंत्योदय, एपीएल और बीपीएल के लिए अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से टीकाकरण हो रहा है। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य अमले से लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वयं को सुरक्षित रखते हुए टीकाकरण करने कहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ