Print this page

कांग्रेस ने भारत को दुनिया भर में बदनाम करने, देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रची : जोशी

  • Ad Content 1

बेमेतरा / शौर्यपथ / बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चन्देल, पर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री संध्या परगिन्हा, जिउला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा सहित वरिष्ठो ने अपने विचार रखे.
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने एक गुप्त दस्तावेज अपने कार्यकर्ताओं और समर्थक बुद्धिजीवियों को मेल कर भारत को दुनिया भर में बदनाम करने, देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रची थी। उस ' टूल किट' का खुलासा कल - परसों हुआ है, हाल के महीनों में सोशल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है, उनमें से अधिकांश उसी गुप्त दस्तावेज का हिस्सा थे, ऐसा साबित हुआ है।
पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि पिछले अनेक दशकों से हम देखते आ रहे हैं कि सत्ता में नहीं रहने पर कांग्रेस ऐसी चीजें करने लगती है जिसे हम सीधे सीधे देशद्रोह कह सकते हैं।हाल के मामले देखे तो चाहे गलवान और डोकलाम मामले में चीन समर्थक स्टैंड लेने की बात हो या फिर कांग्रेस के नेता द्वारा पाकिस्तान जाकर वहां मोदी जी को हराने के लिए सहायता मांगने की लगता वह देशविरोधी हरकतें करते पायी गए हैं।
लेकिन कल कांग्रेस के जिस साजिश का खुलासा हुआ है, उसकी निंदा के लिए जितने भी शब्द कहें वो कम है, मोदी जी और भाजपा के विरोध में कोई इस हद तक कोई राजनीतिक पार्टी जा सकती है सोच कर वितृष्णा होती है।
लाभचंद बाफना ने कहा कि इस खुलासे के अनुसार कांग्रेस ने अपने समर्थकों - कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोरोना के नए म्यूटेंट को ' इंडियन स्टेन ' कहा जाए। वायरस को मोदी वायरस कहा जाए। कोरोना से दिवंगत हो रहे लोगों के जलते शवों का नाटकीय प्रस्तुतिकरण किया जाए। डेड बॉडी की फोटो ले और विदेशी मीडिया को भेजा जाए। कुंभ को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रस्तुत करना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से कुंभ के बारे में बार - बार कहलवाया गया। विदेशी मीडिया में भारत की छवि अधिकाधिक खराब कैसे की जाए, इसके लिए कोशिश।
राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं को कहे कि वे कोरोना काल में अस्पतालों, दवाओं और ऑक्सीजन आदि पर कब्जा करें, फिर लोगों को कांग्रेस की मदद मांगने के लिए कहना ऐसा कहकर जिस मरीज को सहायता प्रदान किया जाए उसे सोशल मीडिया पर कांग्रेस को धन्यवाद कहाए जाएं। ऐतिहासिक नए संसद निर्माण यानी ' सेंट्रल विस्ता ' को ' मोदी महल ' कह कर प्रचारित करना. इस दस्तावेज में कहते हैं - यह (कोरोना काल) हमारे लिए अवसर है कि हम मोदी कि छवि को बर्बाद कर सकते हैं, साप्ताहिक पत्रिका में ऐसी स्टोरी प्रकाशित कराई जाए, आदि - आदि इसमें खासकर यह भी दर्ज है कि लगातार मोदी को पत्र लिखते रहें जाएं।
अवधेश चन्देल ने कहा कि यह चौकाने वाला है कि ऐसे समय में जब भारत कोविड से लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है सम्पूर्ण मीडिया में प्रसारित इस ' टूल किट ' के बारे में बताने पर अब कांग्रेस बौखलाहट में भाजपा नेताओं पर शिकायत आदि दर्ज करा रही है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री विकास दीवान ने किया.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ