Print this page

31 मई से गौठाने मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में गोबर खरीदी प्रारंभ

  • Ad Content 1

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर निगम राजनांदगांव द्वारा पूर्व में शासन द्वारा स्वीकृत 4 स्थानों क्रमशः मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में पशुपालकों से गोबर क्रय किय जा रहा था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते चरण एवं लाकडाउन के कारण नगर निगम द्वारा गोबर खरीदी केन्द्र बंद कर दिया गया था। जिसे 31 मई 2021 सोमवार से पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।
गोबर खरीदी के संबध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि पशुपालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये एवं उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने गोबर क्रय करना प्रारंभ कि गया है। गोबर खरीदी के लिये शासन द्वारा नगर निगम राजनांदगांव को मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में गोबर क्रय विक्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। स्वीकृति के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा उक्त 4 स्थानों से पशुपालकों से गोबर क्रय करना प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये एवं शासन द्वारा लगाये गये लॉकडाउन की स्थिति में लॉकडाउन का पालन करने एवं पशुपालकों को कोरोना संक्रमण से बचाने नगर निगम द्वारा गोबर खरीदी बंद कर दिया गया था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुये पशुपालकों कि सुविधा को ध्यान में रखते हुये पुनः मोहारा, बजरंगपुर नवागांव, रेवाडीह एवं लखोली में 31 मई 2021 से गोबर क्रय करना किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से उक्त कन्द्रों में गोबर विक्रय कर लाभ लेने की अपील की है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ