जांजगीर-चापा / शौर्यपथ / जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पेण्ड्री (जा) में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए 24 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जांजगीर से जारी प्रेस नोट के अनुसार दुकान संचालन के लिए आमजन, स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति आदि आवेदन कर सकते हैं। पात्र आवेदक निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जांजगीर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकतें है।