जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि ऐसे 45 प्लस के हितग्राही जो कोविड का टीका लगवाने कोताही बरत रहे हैं, ऐसे लोगों कोविड वेक्सीनेशन के फायदे से अवगत कराएं, उन्हें बताएं कि पूरी आबादी का वैक्सीनेशन होने पर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। वे आज जिला पंचायत सभाकक्ष में वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के विशेषकर ग्रामीण अंचल के हितग्राही कोविड वेक्सीनेशन को लेकर भ्रमित हैं, उनका भ्रम दूर कर उन्हें टीका लगवाना हम सब का उत्तरदायित्व है। उन्हें समझाइश दे कि वैक्सीनेशन के बाद ही शरीर में कोरोना से बचाव के लिए इम्यूनिटी विकसित होगी और संक्रमण से वह सुरक्षित हो सकेंगे।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम, जनपदों के सीईओ, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित कर कहा कि वे विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ऐसे हितग्राही, जो वैक्सीनेशन लगवाने कोताही बरत रहे हैं, उन्हें स्वयं व्यक्तिगत रूप से या आवश्यकतानुसार टीम गठित कर उनका भ्रम दूर करें और उनका टीकाकरण करवाएं ताकि जिले का वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता और सकारात्मक सोच से करने के निर्देश अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। उन्होंने प्रशासन की सर्वाधिक प्राथमिकता के वैक्सीनेशन कार्य में विभागीय मैदानी अमलों की जवाबदारी तय करने कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, पैकरा, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास उपस्थित थे।