जगदलपुर, शौर्यपथ। कवर्धा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव के जगह अब राजेश कुमार अग्रवाल होंगे कबीरधाम के नये पुलिस कप्तान। वही कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटाकर राज्य सुचना आयोग के सचिव गोपाल वर्मा को बनाया गया कवर्धा के नये कलेक्टर।
दअरसल आप को बतादे की कवर्धा जिले में आगजनी कांड के बाद से ही मामला बिगड़ा हुआ था साथ ही एक दिन पूर्व में लड़की को लाठियों से मारने व प्रशांत साहू की मार मार के हत्या करने का पुलिस पर आरोप भी कांग्रेसियों द्वारा लगाया गया था जिसके बाद बवाल खड़ा हुआ था जिसके बाद आला अफसरों द्वारा तबादला की गई है।