जगदलपुर, शौर्यपथ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बस्तर संभाग में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान में लोग निरन्तर जुड़कर उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कमिश्नर कार्यालय बस्तर संभाग जगदलपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों ने कमिश्नर कार्यालय तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह के साथ डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार एवं श्रीमती माधुरी सोम,वरिष्ठ निज सहायक हरेन्द्र जोशी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सफाई अभियान में व्यापक सहभागिता निभाई। इस दौरान कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने कहा कि अब हर शनिवार को कार्यालय और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की जाएगी। कार्यालय की स्वच्छता के लिए सभी मिलकर पहल करेंगे। इस मौके पर कमिश्नर ने स्वच्छता को आदत के रूप में शामिल करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई।