Print this page

स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल का किया आकस्मिक निरीक्षण

  • Ad Content 1

जगदलपुर, शौर्यपथ। राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। वहीं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सिटी स्कैन, एमआरआई कक्ष का अवलोकन कर अन्य चिकित्सा उपकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां पर अन्य व्यवस्थाओं को जल्द सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

       स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा इकाई, शिशु वार्ड तथा सर्जिकल वार्ड का जायजा लिया। वहीं दंतेवाड़ा जिले के गमावाड़ा और माहकापाल से प्रसव के लिए आयीं सरिता एवं कुन्ती से रूबरू होकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही सर्जिकल वार्ड में छिंदबहार एवं तुरेमरका के दुर्घटना में घायल संजू एवं चुन्नीलाल से स्वास्थ्य का हाल पूछा और इन दोनों युवकों का बेहतर ईलाज किए जाने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने आवश्यकता के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड का विस्तार करने सहित सीसीटीवी के समुचित परिचालन हेतु ऑपरेटर नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए।

        स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के दसवें तल पर वार्ड सहित भूतल में स्थित सिटी स्कैन एवं एमआरआई कक्ष का जायजा लिया और अन्य चिकित्सा उपकरणों को जल्द स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस सुपर हॉस्पिटल के चिकित्सकों तथा अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ के आवासीय व्यवस्था के लिए भी शीघ्र आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान विधायक चित्रकोट विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधी और कलेक्टर हरिस एस, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप बेक, सीएमएचओ डॉ संजय बसाक, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ टीकू सिन्हा तथा अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे।

Rate this item
(1 Vote)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan