Print this page

गुरु बालकदास फिल्म के विशेष शो में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष, समाजजनों से जुड़ने की अपील

जगदलपुर, शौर्यपथ। सतनामी समाज में गुरुओं की शिक्षाओं और योगदान को स्मरण कर समाज की नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के उद्देश्य से गुरु बालकदास फिल्म का विशेष शो शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे अनुपमा टॉकीज़, जगदलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, महापौर संजय पांडे, पार्षदगण, जिला पंचायत सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि अपने परिवार सहित शामिल होंगे।

गौरतलब है कि गुरु बालक दास फिल्म गुरुजी के जीवन, संघर्ष, त्याग और समाज सुधार की अनूठी यात्रा को चित्रित करती है। फिल्म यह संदेश देती है कि समाज में समानता, शिक्षा और भाईचारे को बढ़ावा देकर ही सामाजिक उन्नति संभव है।

बस्तर जिला सतनामी समाज ने जनप्रतिनिधियों से फिल्म शो में शामिल होने का आव्हान किया था, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने सहपरिवार उपस्थित रहने की सहमति दी है। 

समाज के पदाधिकारियों और संतजनों ने हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि सतनामी समाज के सभी बंधु-भगिनी गाँव-गाँव से निकलकर इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल हों। उनका कहना है कि यह अवसर केवल फिल्म देखने का नहीं बल्कि समाज की एकता, सम्मान और गौरव को प्रदर्शित करने का है। आयोजकों का कहना है कि समाज की बड़ी संख्या में भागीदारी से न केवल गुरु बालकदास जी के जीवन संदेश को और बल मिलेगा बल्कि समाज के प्रति अन्य वर्गों में भी एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश जाएगा।

Rate this item
(1 Vote)
Naresh Dewangan

Latest from Naresh Dewangan