By - नरेश देवांगन
जगदलपुर, शौर्यपथ। लगातार हो रही बारिश से गणपति रिसोर्ट के सामने गोरियाबाहर नाले का जलस्तर बढ़ गया और पुलिया से करीब 2 फीट ऊपर तक पानी बहने लगा। हालात को देखते हुए यातायात विभाग ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पुलिया के दोनों ओर बैरिकेड्स लगा दिए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
स्थानीय लोगों ने विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि समय रहते सतर्कता बरती गई, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
यातायात विभाग की यह तैयारी और जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का साफ संदेश देती है कि कठिन हालात में भी विभाग पूरी तरह सतर्क है।