Print this page

पद्मनाथपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार, ₹21,000 की सामग्री जब्त

पद्मनाथपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार, ₹21,000 की सामग्री जब्त shouryapath news
  • Ad Content 1

  दुर्ग / शौर्यपथ / ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना पद्मनाथपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पोटिया चौक दुर्ग स्थित शिव मंदिर गार्डन के पास दबिश देकर एक आरोपी को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
  गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेष नारायण वर्मा उर्फ जुगनू (उम्र 52 वर्ष, निवासी वार्ड 54, पोटियाकला, आबादीपारा, दुर्ग) के रूप में हुई है।

? जब्त सामग्री का विवरण:
    गांजा (1.100 किग्रा) — मूल्य ₹5,500

    बिक्री की नगदी — ₹500
    मोबाइल फोन (Vivo) — मूल्य ₹15,000
      कुल जब्ती राशि — ₹21,000

पुलिस ने मादक पदार्थ को चिन्हांकित कर शीलबंद किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह अपराध अजमानतीय श्रेणी में आता है, इसलिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
  दुर्ग पुलिस ने कहा है कि ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
 "नशे के सौदागरों पर कसेगा शिकंजा, विश्वास दिलाएगी पुलिस!"

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ

Related items