दुर्ग | शौर्यपथ संवाददाता
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंजोरा, पीसेगांव और चिंगरी में मातर महोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कार्यक्रम में भाग लिया और मां लक्ष्मी एवं भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
? लोक परंपरा का उत्सव
विधायक चंद्राकर ने कहा कि कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को छत्तीसगढ़ में मातर तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
-
सुबह यादव समाज के लोग उमंग और जोश के साथ दोहा पारते हुए मातर ठौर पहुंचते हैं।
-
गौधन को सोहई बांधकर खोड़हर के चारों ओर घुमाया जाता है, जिसे छत्तीसगढ़ी में दांड़ खेलाना कहते हैं।
-
इस दौरान अखाड़ा कला और शौर्य प्रदर्शन का आयोजन भी होता है।
-
शाम को अपने घरों में कुल देवी देवता की पूजा कर काछन निकलना होता है, जिसमें परंपरागत दोहे पारते हुए लोग उत्सव मनाते हैं।
? उद्धरण दोहा:
“एक काछ काछंव रे भेड़ा, अऊ दूसर दिए ले माई।
तीसर काछ काछंव रे भेड़ा, मोर देवी देवता के पड़े दुहाई।”
? सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शन
-
अंजोरा: कंचन जोशी ने मंत्रमुग्ध प्रस्तुति दी
-
पीसेगांव: लोक अनुहार ने मनोरम प्रदर्शन किया
-
चिंगरी: लोकतिहार की अनुपम प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई
कार्यक्रम का समापन खीर, दूध और प्रसादी वितरण के साथ हुआ।
? मुख्य अतिथि का संदेश
ललित चंद्राकर ने कहा:
“दीप उत्सव के दौरान मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना की गई। आज शोभा यात्रा निकालकर विसर्जन किया जा रहा है। चारों तरफ खुशहाली का माहौल है। यह पर्व सबके जीवन में खुशियां लाए, यही कामना मां लक्ष्मी की है।”
? उपस्थित प्रमुखजन
इस अवसर पर उपस्थित थे:
सरपंच संतोष सारथी, जस सम्राट, पुरण साहू, पूर्व सरपंच दिनेश देशमुख, यादव समाज प्रमुख जयप्रकाश यादव, कार्यक्रम संयोजक धनेश देशमुख, पप्पू निषाद, संतोष निषाद, आशु निषाद, योगेश देशमुख, मिथलेश निषाद, लोकेश साहू, गुमान साहू।
मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, सरपंच द्रोपती देशमुख, उपसरपंच कमल देशमुख, पंचगण युवराज देशमुख, जीतेन्द्र देशमुख, उमा देशमुख, धनीराम बांधे, सुष्मा बांधे, युवा मंडल अध्यक्ष खिलेश बेलचंदन, सदस्य हिमांशु वासु, दुष्यंत मोहन, रेहान, सतीश, जनपद सदस्य बेला यादव, बंशी लाल यदु, मनोहर देशमुख, भूषण देशमुख, सचिन देशमुख, आशीष दिल्लीवार, भोमेश साहू, प्रीतम देशमुख, टिकेश्वर देशमुख।
? मुख्य बिंदु संक्षेप में
-
अंजोरा, पीसेगांव, चिंगरी में मातर महोत्सव धूमधाम से आयोजित
-
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मां लक्ष्मी और श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की
-
यादव समाज ने परंपरागत दोहा पारना, दांड़ खेलाना और शौर्य कला का प्रदर्शन किया
-
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कंचन जोशी, लोक अनुहार और लोकतिहार ने अनुपम प्रस्तुति दी
-
कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण और खुशियों के साथ हुआ
? रिपोर्ट: शौर्यपथ संवाददाता
? स्थान: अंजोरा, पीसेगांव, चिंगरी, दुर्ग, छत्तीसगढ़