Print this page

पूर्व क्षेत्रीय सीबीएसई क्लस्टर-II वॉलीबॉल चैंपियनशिप में एमजीएम-एसएसएस सेक्टर-6 की बेटियों का परचम

  • Ad Content 1

भुवनेश्वर को हराकर सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल चैंपियन बनी टीम, कोच रुचि जायसवाल के नेतृत्व में रचा स्वर्णिम इतिहास
बर्दवान (पश्चिम बंगाल)/शौर्यपथ /एमजीएम, एसएसएस सेक्टर-6 की सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल टीम ने 23 से 25 जुलाई 2025 तक बर्दमान, पश्चिम बंगाल में आयोजित CBSE Cluster-II East Zone वॉलीबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
 ऐसे बना जीत का सफर
लीग मुकाबले में टीम ने बिलासपुर की डीपीएस को आसानी से 2-0 से पराजित किया।
सेमीफाइनल में SEC रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल को तीन सीधे सेटों में 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में भुवनेश्वर की टीम के खिलाफ बेहद कड़े संघर्ष के बाद 3-1 से जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
 टीम की विजयी खिलाड़ी
टीम की कप्तान अलीशा के नेतृत्व में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई:
इच्छा तिवारी, प्रियंका, कनिष्का, श्वेता, आयुषी, आरुषी, निशेल, जागृति, दृशा, ऋषिका और वर्षी।
 कोच का नेतृत्व
टीम की इस सफलता का श्रेय उनकी मार्गदर्शक कोच कु. रुचि जायसवाल को भी जाता है, जिनके प्रशिक्षण और रणनीति ने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास और जीत की राह दिखाई।
 यह जीत न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि सेक्टर-6 की छात्राओं की प्रतिभा और जुझारूपन का भी प्रतीक है। यह उपलब्धि स्कूल और क्षेत्र दोनों के लिए गौरव का विषय है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 26 July 2025 19:13
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ