एनआईटी रायपुर के सामने बनी दुकानों और यूथ हब को हटाने पहुंचा प्रशासन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया युवाओं के साथ अन्याय
रायपुर। शौर्यपथ। राजधानी रायपुर में एनआईटी के सामने बने ‘यूथ हब’ को हटाने की कार्रवाई को लेकर शनिवार को राजनीतिक माहौल गरमाता नजर आया। प्रशासन के आदेश पर सुबह से ही क्रेन और बुलडोजर के साथ अमला मौके पर पहुंचा और हटाने की कार्रवाई शुरू की। इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने इसे जनविरोधी कदम बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।पूर्व विधायक विकास उपाध्याय शुक्रवार रात से ही व्यापारियों और युवाओं के साथ धरने पर डटे रहे।
देर रात से शुरू हुआ यह विरोध शनिवार सुबह भी जारी रहा। उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की दुकानों को उजाड़ रही है और युवाओं से उनकी सुविधाएँ छीन रही है।इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि "छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार हर चीज अडानी को सौंपने में लगी है और अब रायपुर के यूथ हब को उजाड़ रही है।
"वहीं, प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई अतिक्रमण हटाने की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और प्रभावित लोगों को पूर्व सूचना दी गई थी। हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार रायपुर की सांस्कृतिक और युवाओं की पहचान को मिटाने का काम कर रही है।