आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र ,ओ डी आई सी, सी बी पी एल आई, चाइल्ड लाइन ,रेलवे चिल्ड्रन इंडिया ,रेलवे चाइल्ड लाइन के माना के समीप सम्मान पुर नकटी गांव में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे गांव के नागरिकों को नशे से दूर रहने व उसकी बुराइयों को बताने के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया, गांव में नशा मुक्ति रैली का आयोजन व नुक्कड़ नाटक किया गया,जिसमे नशे से दूर रहने का सन्देश दिया गया। गांव के दिवालो में नशा मुक्ति,पानी बचाने,व सफाई से संबंधित नारे भी लिखे गए।
शिविर में एक दिन पूरे गांव में सफाई का आयोजन किया गया,जिसमे गांव की नालियों, हेंड पम्प , गोठान,चौपाल धार्मिक स्थल ,अस्पताल की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। शिविर में गांव के युवा लोगो का योगदान सराहनीय रहा।
शिविर में संकल्प से अजय श्रीवास्तव, प्रवीण सोनवानी, सौरभ तिवारी, लक्ष्मी देवांगन ,विशाल,नरेश ,चन्द्र , मनोज मिश्रा, ललित ,शैलेश भगत ने भाग लिया ।