Print this page

एक्टिव सर्विलास टीम घर घर जाकर कर रही है कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ / राज्य में कोरोनावायरस के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है ताकि संक्रमण को रोके जा सके | एक्टिव सर्विलास टीम घर घर जाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम कर रही है जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ शिक्षा विभाग के शिक्षक और शिक्षिकाऐं सहयोग प्रदान कर रहे हैं । सर्वे टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग सर्वे करके रिपोर्ट नगर निगम ज़ोन 2 को प्रेषित करेगी । नगर निगम ज़ोन 2 , महिला एवं बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग ने अपने क्षेत्र में नौ टीमों का गठन किया है ।

कांटेक्ट ट्रेसिंग के काम में लगी टीम की जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक पंखुरी मिश्रा ने बताया “महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम के ज़ोन 2 के क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे का काम किया जा रहा है जिसके लिए क्षेत्र में 9 टीम बनाई गई है । प्रत्येक टीम में दो लोग है और जहॉ पर क्षेत्र बडा है वहॉ पर तीन लोग है । टीम में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक शिक्षक या शिक्षका है । वही बड़े क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रखा गया है इसमें सहयोग के लिए एक शिक्षक या शिक्षका भी मौजूद है । टीम सुबह 7 से 11 बजे तक अपने क्षेत्र में सर्वे का काम करती है ।”

उन्होंने कहा ’जिस एरिया में संक्रमित मिलेगा वहाँ टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। वही उस इलाके में रहने वाले परिवारों के सभी सदस्यों की जांच कराई जाएगी। वहीं जो भी टीमें संक्रमित क्षेत्रों का सर्वे करेंगी इसकी रिपोर्ट नगर निगम के ज़ोन 2 को डेली भेजी जाएगी।टीम क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देगी। परिवार के गर्भवती महिला, बच्चों और बुजुर्गों की जानकारी के साथ-साथ अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करेंगी।

सर्वे टीम साथ ही साथ कोरोना से बचाव और नियंत्रण के लिए सामाजिक व्यवहार करने जैसे मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें ,सैनिटाइजर का उपयोग करने का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। जिले शहरी इलाके नगर निगम क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लोगों को सर्दी-खांसी सहित किसी भी तरह के लक्षण नजर आने पर मेडिकल से दवाइयां नहीं लेते हुए जांच कराने की समझाइश दी जा रही है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ