दुर्ग / शौर्यपथ / जगदलपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा छत्तीसगढ़ सीनियर महिला एवं पुरूष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन एकल एवं युगल वर्ग में दिनांक 17 से 21 अगस्त, 2022 तक जगदलपुर में किया जा रहा है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाड़ी भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इंडोर हॉल, सिविक सेंटर के बैंडमिंटन कोर्ट पर दिनांक 09 अगस्त, 2022 को सुबह 10 बजे से बीएसपी (दोनो वर्ग) के टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की गयी है। अत: संयंत्र के कर्मचारी/वार्ड/भिलाई परिधीय क्षेत्र के खिलाड़ी जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे 08 अगस्त को संध्या 5 बजे तक इंडोर हॉल, सिविक सेंटर में निम्न चयनकर्ताओं के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।