आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर से
संकल्प सांस्कृतिक समिति की डायरेक्टर मनीषा शर्मा के निर्देशन में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र,ओ, डी आई सी, सी बी पी एल आई प्रोजेक्ट के द्वारा होली में ज्यादा नशे के सेवन को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर के विभिन्न जगहों पर होली नशे से नहीं रंगो से मनाने हेतु एक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,इसके अन्तर्गत नागरिकों को होली में नशे करने से होने वाली दुर्घटना , व नशे के कारण होने वाली बीमारियों पारिवारिक परेशानियों को समझाया जा रहा है,होली नशे मै नहीं हर्बल रंग व गुलाल से मनाने की सलाह दी जा रही है ,संकल्प द्वारा यह जागरूकता अभियान को जनता द्वारा सहयोग मिल रहा है, यह जागरूकता अभियान होली तक अनवरत चलता रहेगा ।