भिलाई / शौर्यपथ / नगर के हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित खालसा नामक फैक्ट्री में रखे केमिकल टैंकों में आज दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के पूरे आसमान में आग के धुंए के काले काले गुबार ही नजर आ रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को तुरंत बंद कर दिया गया। यह आग कुछ ही देर में फैक्ट्री में रखे हुए केमिकल के पुराने ड्रमों तक आग पहुंच गई है। तीन तीन फायर बिग्रेड और टीम इस भीषण आग को काबू पाने घंटों मशक्कत करना पड़ा। इस आगजनी के कारण फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर को नगर के इण्डस्ट्रियल ऐरिया में केमिकल बनाने वाली एक फैक्ट्री खालसा नामकी में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी तुरंत फैक्ट्री के मालिक हर्ष मंत्री ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 को बताया। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस कंट्रोल रूम से तुरंत तीन तीन दमकल गाडिय़ों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। जहां पहुंचते ही दमकल की तीनों टीमे तुरंत आग बुझाने में जुट गई और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।